उत्तराखंड के हरिद्वार जिला स्थित रोशनाबाद के योगस्थली खेल परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुआ। न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक चार स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग दो लाख खिलाड़ी शिरकत करेंगे और चैंपियन बनने वाले को पांच लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जायगी। राज्य की खेल एवं युवा मामलों की मंत्री रेखा आर्या ने ट्रॉफी का अनावरण और मशाल को प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि इस बार कुल 26 खेल स्पर्धाएं रखी गई हैं, जिनमें आधुनिक खेलों के साथ परंपरागत खेलों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सांसद ट्रॉफी जीतने वाली टीम को दो लाख और विधानसभा ट्रॉफी जीतने वाली टीम को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने खिलाड़ियों के हित के लिए नीतिगत फैसले किए जिनमें बाद राज्य में खेलों को लेकर माहौल बदला और एक खेल संस्कृति विकसित होनी शुरू हुई।
Keep Reading
Add A Comment

