चेन्नई। शुभ वैकुंठ एकादशी के मौके पर शुक्रवार को तमिलनाडु भर के वैष्णव मंदिरों में सुबह लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े, इस दौरान स्वर्ग का द्वार (सोरगा वासल) खोला गया जिससे होकर पीठासीन देवता वहां से गुजरे। तमिलनाडु के मानव संसाधन और सीई मंत्री पी के शेखर बाबू ने वैष्णव मंदिरों के 108 दिव्य देसमों में से पहले, श्रीरंगम में प्रसिद्ध भगवान श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर में समारोह में भाग लिया।
Keep Reading
Add A Comment