पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। पीएम मोदी जब जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो उनकी नजर इस प्यारी सी बच्ची पर पड़ी। प्रधानमंत्री ने कहा इस ठंड में…
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी के कार्यक्रम में एक छोटी बच्ची भी पहुंची। पीएम मोदी जब जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो उनकी नजर इस प्यारी सी बच्ची पर पड़ी। प्रधानमंत्री ने कहा इस ठंड में बच्ची को परेशान मत करो भाई। इसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, पीएम मोदी मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक आदमी बच्ची को ऊपर उठाकर प्रधानमंत्री का अभिभादन किया। मंच से पीएम मोदी की नजर इस बच्ची पर पड़ी और प्रधानमंत्री ने शख्श से कहा, ‘इस बच्ची को परेशान मत करो भाई… बहुत छोटी गुड़िया है। अगर यहां होती तो मैं उसे बहुत आशीर्वाद देता लेकिन इस ठंड में बच्ची को परेशान मत कीजिए।’ पीएम मोदी के इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- भारी भीड़ के बीच एक छोटी सी बच्ची के लिए मोदी जी की ये संवेदनशीलता ही, उन्हें विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बनाती है।
भारी भीड़ के बीच एक छोटी सी बच्ची के लिए मोदी जी की ये संवेदनशीलता ही, उन्हें विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बनाती है। pic.twitter.com/vUVPzsSsG7
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 20, 2024
इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे। 70 वर्षों से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही सालों में मोदी पूरे करेगा। एक वह दिन थे जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थी। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थी लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।” पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी दीवार अनुच्छेद 370 की थी। इस दीवार को भाजपा की सरकार ने ढहा दिया है। पीएम ने जनता से आह्वान किया कि इस लोकसभा के चुनाव में भाजपा को 370 सीटें दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दिजिए।