Vinesh Phogat-Bajrang Punia Joins Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। दोनों रेसलर आज (6 सितंबर 2024) को आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की पहली प्रतिक्रिया भी आ गई है। विनेश फोगाट ने मोदी सरकार और बीजेपी (BJP) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
विनेश फोगाट ने कहा कि बीजेपी जब हमें सड़कों पर घसीट रही है, तब तमाम विपक्षी पार्टियां हमारे साथ खड़ी थीं। आज मैं देश सेवा के संकल्प के साथ कांग्रेस में शामिल हो रही हूं. हमारे हाथ में जो होगा, हम अपने लोगों का भला करूंगी। विनेश ने कहा कि जो लड़ाई थी वो जारी है, हम वो लड़ाई भी जीतेंगे. हम डरेंगे नहीं और पीछे नहीं हटेंगे।