फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया रात भर बारिश होने से सदर बाजार में काफी पानी भर गया जिस कारण दुकानों के अंदर तक पानी घुस गया।
सुबह कहीं दुकानदार आए तो उन्होंने देखा उनके माल का काफी नुकसान हुआ पड़ा था दूसरी ओर एमसीडी कर्मचारी रात भर बंद नालियों को खोलने का कार्य करते रहे परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा यही कार्य बारिश आने से पहले सारी सीवर लाइन की सफाई हुई होती यह नौबत ना आई होती मगर फेडरेशन के प्रदर्शन के बाद एमसीडी हरकत में आई है।