पिछले छह सालों में भारत पर हुए बड़े आतंकी हमलों के पीछे सिर्फ एक ही शख्स का नाम बार-बार सामने आ रहा है। ये शख्स हाफिज असीम मुनीर है, जो इस समय पाकिस्तानी सेना का जनरल है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पठानकोट अटैक, 2019 में हुआ पुलवामा हमला और अब 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमला… हर बड़ी साजिश को हरी झंडी देने वाला यही शख्स है। हाफिज असीम मुनीर का आतंकी संगठनों से गहरा नाता बताया जाता है। भारत के खिलाफ इसकी नफरत पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को दिखाती हैं।
Keep Reading
Add A Comment