लखनऊ. महंत राजूदास हनुमानगढ़ी आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वे देश हो या विदेश सभी मुद्दे पर अपने विचार रखते हैं और नेताओं की क्लास लगाते हैं. महंत राजूदास हनुमानगढ़ी ने बांग्लादेश के मुद्दे पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं उनसे यह तक पूछ लिया कि हिंदुओं से इतनी नफ़रत क्यों ?
महंत राजूदास हनुमानगढ़ी ने सोशल मीडिया (X) पर लिखते हुए कहा- बाटला हाउस में आतंकी मारे गए तो सोनिया गांधी रो पड़ी थी गाजा में जिहादी मरे तो प्रियंका गांधी नाराज़ हो गयीं नक्सलियों के मरने पर राहुल गांधी तड़प जाते हैं लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर ये तीनों नक़ली गांधी चुप हैं हिंदुओं से इतनी नफ़रत क्यों ?