Yogi Govt: उत्तर प्रदेश सरकार का मिशन रोजगार राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इसी कड़ी में, होमगार्ड विभाग भी अपनी रिक्तियों को भरने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है। बता दें, बातचीत के दौरान, यूपी सरकार में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने राज्य की कई नई योजनाओं और राजनीतिक घटनाओं पर अपनी राय साझा की।
होमगार्ड विभाग में तैयारियां शुरू
जानकारी के अनुसार, मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि यूपी सरकार राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही, उन्होंने कहा कि होमगार्ड विभाग में रिक्त पदों को जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे युवाओं को रोजगार के साथ-साथ सुरक्षा विभाग को और सुदृढ़ किया जाएगा। दूसरी तरफ, संभल की घटना पर प्रतिक्रिया भी सामने आई है। संभल में हाल ही में हुई घटना पर हो रही राजनीतिक बयानबाजी पर मंत्री ने कहा कि विपक्ष इस तरह की घटनाओं को राजनीतिक मुद्दा बनाकर केवल जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने सरकार की ओर से मामले की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
इंडिया गठबंधन और आगामी चुनावों पर चर्चा
ऐसे में, इंडिया गठबंधन पर ममता बनर्जी के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री प्रजापति ने कहा कि यह गठबंधन केवल व्यक्तिगत स्वार्थ और सत्ता की भूख पर पूरी तरफ से आधारित है। उन्होंने आगामी चुनावों के लिए भाजपा की तैयारियों पर कहा कि पार्टी पूरी तरह से जनता के विकास और उनकी भलाई के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा, भाजपा की आगामी रणनीती को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा अपने विकास कार्यों और जनता के प्रति समर्पण को लेकर आश्वस्त है।