आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी पूरी तरह कमर कस ली है। पार्टी के राष्ट्रीय सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लगातार प्रदेश पदाधिकारियो, जिला, क्षेत्रीय पदाधिकारियो के साथ बैठकें कर रहे हैं। मिशन 2024 को लेकर नई रणनीति के साथ समाजवादी पार्टी जनता के बीच में उतरेगी।
वोटर लिस्ट कैसे सुधारना है, सावधान रहना है इसको लेकर जिला पदाधिकारियो को सक्रिय रहने पर बोल दिया । इसके अलावा किसान की आय कब दोगुनी होगी, बेरोजगारी बढ़ी है । अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है, अगर यह महंगाई मुनाफे को लेकर है तो ये पूरी तरीके से भ्रष्टाचार का मामला है।
स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल है, ना डॉक्टर है, ना दवाई है। प्रदेश में बिजली महँगी हो गई है। उत्तर प्रदेश का कोई ऐसा जिला नहीं जहाँ भाजपा के नेता जमीन कब्ज़ा ना कर रहे हो। भाजपा नेता भूमाफिया बन गए हैं। महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं।पुलिस अभिरक्षा में मौत बढ़ी है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना चाहते हुए कहा कि यूपी में निवेश कब आएगा ।