इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराध के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का है। जहां बदमाशों ने 20 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
पूरा मामला लसूडिया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर स्थित रहने वाले कारोबारी पवन जैन के घर का है। जहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी ने बताया गया कि, वह सिमरोल के एक फार्म हाउस में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इसके बाद जब वह घर पर लौटे तो देखा कि घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। इसके बाद उन्हें अंदेशा हुआ कि उनके घर में चोरी की वारदात हुई है।
पूरे मामले में उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी हुए सामान का आकलन किया गया तो 15 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और 5 लाख कैश चोरों द्वारा चोरी की घटना में चुरा कर ले गए है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है। वहीं आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज देख कर आरोपी की तलाश कर रही है।