भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री का फोकस हारे हुए सीटों पर है। इसी कड़ी में उन्होंने आज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के गढ़ राघोगढ़ में रोड-शो किया।
सीएम शिवराज ने कहा कि मेरा अभियान जारी रहेगा। जनता का आभार व्यक्त करने आया हूं। मेरा संकल्प है कि 29 की 29 सीट जीतें। लोकसभा में मप्र की 29 सीट पीएम मोदी को देना है। मेरा ये अभियान जारी रहेगा। राघोगढ़ बाजार में रोड शो में कहा कि मैं मिशन 29 को लेकर निकला हूं। पीएम मोदी के गले में 29 कमल की माला डालनी है, इसके लिए 230 विधानसभा जीतना जरूरी है। कहा कि- राघोगढ़ को जो अपनी जागीर मानते थे, पहले 60 हजार वोटों से जीतते थे, उनको जनता ने बता दिया है। राघोगढ़ की जनता से जो प्यार दिया है, आपके विश्वास को टूटने नहीं देंगे। लाडली बहनों फिर 10 तारीख आ रही है
धीरे-धीरे कर 3 हजार बढ़ाएंगे। बहनों की आमदनी कम से कम 10 हजार महीना करेंगे। साल में कम से कम एक लाख।
प्रत्येक परिवार एक रोजगार मिले इस दिशा में काम कर रहे हैं। जो समीक्षा कर रहे थे वो सुन लें- लाडली बहनों ने एक तरफा वोट दिया है। एमपी मेरा परिवार है। इस परिवार के लिए दिनरात काम करते रहेंगे। इसके लिए बीजेपी की सरकार काम करेगी। मामा और भैया का पद सबसे बड़ा पद है। इस पद के आगे कोई पद नहीं है।