यमुनानगर। शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने विशेष कचरा उठान अभियान चलाया है। जिसके तहत प्रत्येक वार्ड में कोने कोने की सफाई की जा रही है। अभियान के तहत शहर बने में हर कचरा प्वाइंट की सफाई के साथ साथ उन जगह भी सफाई की जा रही है, जहां रोजाना सफाई नहीं होती। निगम कर्मियों द्वारा प्रत्येक वार्ड में लोगों द्वारा खाली प्लाटों में फैलाई गई गंदगी, सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ी गंदगी, बस्तियों में फैली गंदगी व ऐसे स्थान जहां बहुत कम सफाई की जाती है वहां पर सफाई की जा रही है। इस दौरान हर जगह से कचरे के लगे ढेरों को साफ किया जा रहा है। ताकि हमारा शहर साफ, सुंदर व स्मार्ट बनें।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा व अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार के निर्देशों पर एक दिसंबर से सात दिसंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत तीन जोन बनाए गए है। वार्ड एक से सात तक उप निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव, वार्ड आठ से 15 तक संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा व वार्ड 16 से 22 तक उप निगम आयुक्त अशोक कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीएसआई हरजीत सिंह व सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में सफाई की जा रही है। प्रत्येक वार्ड में सफाई निरीक्षक सफाई करवा रहे है। सफाई कर्मचारी हर वार्ड में खाली प्लाटों, सड़क किनारों व अन्य स्थानों पर जमा गंदगी को कस्सी व जेसीबी के माध्यम से साफ कर रहे है। सफाई कर्मचारियों द्वारा हर कचरा प्वाइंट की सफाई के अलावा इन अतिरिक्त स्थानों की सफाई की जा रही है। प्रत्येक कर्मचारी द्वारा सफाई से पहले व सफाई के बाद की फोटो लोकेशन सहित निगम के ग्रुप में भी शेयर करने के निर्देश दिए गए है। अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार व उप निगमायुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने सोमवार को अभियान के तहत की जा रही सफाई का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। अभियान के तहत सोमवार को शाम तक निगम के सभी वार्डों से लगभग 250 टन कचरे का उठान किया गया। इस कचरे को कैल कचरा निस्तारण प्लांट और औरंगाबाद कचरा निस्तारण प्लांट में पहुंचाया गया।
—————-
Trending
- Qaumi Patrika, Wednesday, 15th January 2025
- चौंक गया था जब मेरे पिता ने कहा कि वह ‘कहो ना प्यार है’ मेरे साथ बना रहे हैं : ऋतिक रोशन
- रश्मिका मंदाना के पैर पर प्लास्टर, ‘थामा’, ‘सिकंदर’ और ‘कुबेर’ के डायरेक्टर्स से मांगी माफी, बोलीं-जल्द काम पर लौटूंगी
- अतीत से भविष्य के लिए प्रेरणा लेती हैं पीवी सिंधु, बोलीं-मैंने खेल में बहुत उतार चढाव देखे हैं…
- कपिल देव ने कहा-विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपना भविष्य खुद तय करने दीजिए
- रुपया सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा: 21 पैसे मजबूत होकर 86.49 प्रति डॉलर पर
- हंटर बाइडेन मामले की जांच करने वाले अभियोजक ने जांच का किया बचाव, जो बाइडेन की आलोचना की
- जैसे-जैसे रुपया गिरता जा रहा है, मोदी जी अपने ही खोदे गड्ढे में फंसते जा रहे हैं, कांग्रेस ने कसा तंज तो जानिए क्या बोली BJP