यमुनानगर। शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने विशेष कचरा उठान अभियान चलाया है। जिसके तहत प्रत्येक वार्ड में कोने कोने की सफाई की जा रही है। अभियान के तहत शहर बने में हर कचरा प्वाइंट की सफाई के साथ साथ उन जगह भी सफाई की जा रही है, जहां रोजाना सफाई नहीं होती। निगम कर्मियों द्वारा प्रत्येक वार्ड में लोगों द्वारा खाली प्लाटों में फैलाई गई गंदगी, सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ी गंदगी, बस्तियों में फैली गंदगी व ऐसे स्थान जहां बहुत कम सफाई की जाती है वहां पर सफाई की जा रही है। इस दौरान हर जगह से कचरे के लगे ढेरों को साफ किया जा रहा है। ताकि हमारा शहर साफ, सुंदर व स्मार्ट बनें।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा व अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार के निर्देशों पर एक दिसंबर से सात दिसंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत तीन जोन बनाए गए है। वार्ड एक से सात तक उप निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव, वार्ड आठ से 15 तक संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा व वार्ड 16 से 22 तक उप निगम आयुक्त अशोक कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीएसआई हरजीत सिंह व सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में सफाई की जा रही है। प्रत्येक वार्ड में सफाई निरीक्षक सफाई करवा रहे है। सफाई कर्मचारी हर वार्ड में खाली प्लाटों, सड़क किनारों व अन्य स्थानों पर जमा गंदगी को कस्सी व जेसीबी के माध्यम से साफ कर रहे है। सफाई कर्मचारियों द्वारा हर कचरा प्वाइंट की सफाई के अलावा इन अतिरिक्त स्थानों की सफाई की जा रही है। प्रत्येक कर्मचारी द्वारा सफाई से पहले व सफाई के बाद की फोटो लोकेशन सहित निगम के ग्रुप में भी शेयर करने के निर्देश दिए गए है। अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार व उप निगमायुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने सोमवार को अभियान के तहत की जा रही सफाई का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। अभियान के तहत सोमवार को शाम तक निगम के सभी वार्डों से लगभग 250 टन कचरे का उठान किया गया। इस कचरे को कैल कचरा निस्तारण प्लांट और औरंगाबाद कचरा निस्तारण प्लांट में पहुंचाया गया।
—————-
Trending
- Qaumi Patrika, Thursday , 12th December 2024
- डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो का उपहास उड़ाया, उन्हें ‘कनाडा का गवर्नर’ कहा
- केजरीवाल ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP
- अक्षय कुमार ने शुरू की ‘भूत बंगला’ की शूटिंग, 2026 में रिलीज होगी फिल्म
- Women’s Cricket League: सलीम उस्मानी और नीरू कपूर एकादश की जीत
- Hockey Competition: रूबी, खुशी और पीतांबरी के गोल से लखनऊ बना चैंपियन, फाइनल में अयोध्या मंडल को 3-0 से हराया
- धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव संबंधी नोटिस पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
- आबकारी नीति मामले : सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत शर्तों में दी ढील