स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट के उभरते हुए हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (Cameron Green) एक खतरनाक बीमारी के चपेट में आ गए है. ग्रीन ने खुद इसका खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से किडनी की बीमारी (Kidney disease) से जूझ रहे हैं. ग्रीन ने कहा कि उनके जन्म के समय ही यह भविष्यवाणी की गई थी कि वह 12 वर्ष की उम्र से अधिक जीवित नहीं रह पाएंगे. क्रोनिक किडनी रोग जन्म से ही ग्रीन के जीवन का हिस्सा रही है, जिससे उनकी किडनी के फिल्टरिंग कार्य पर असर पड़ा है. ग्रीन फिलहाल पाकिस्तान (AUS vs PAK test series) के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हैं.
बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के पिछले सत्र में ग्रीन को मुंबई इंडियन्स (MI) ने 17.5 करोड़ में खरीदा था. हालांकि, 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल नीलामी से पहले मुंबई ने उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को ट्रेड कर दिया है. ग्रीन ने एक टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनकी किडनी वर्तमान में लगभग 60 प्रतिशत काम कर रही है, जिससे वह प्रगतिशील बीमारी के दूसरे चरण में हैं. उन्होंने कहा कि जब मेरा जन्म हुआ तो मेरे माता-पिता को बताया गया कि मुझे क्रोनिक किडनी रोग (Chronic kidney disease) है, इसके कोई लक्षण नहीं हैं. यह अभी अल्ट्रासाउंड से पता चला है.
ग्रीन ने अपने प्रशंसकों को समझाया कि किडनी बेहतर नहीं हो सकते. यह अपरिवर्तनीय है. इसलिए प्रगति को धीमा करने के लिए आप जो भी तरीका ढूंढ सकते हैं, आप बस कोशिश करते हैं. ग्रीन के पिता गैरी (Gary Green) ने बताया कि उस समय यह कुछ पता नहीं था, पूर्वानुमान बहुत अच्छा नहीं था. ऐसा बताया जा रहा था कि वह 12 वर्ष से अधिक जिंदा नहीं रह सकता है. उनकी मां ने कहा कि यह एक मूत्रमार्ग वाल्व की रुकावट थी, जिससे मूल रूप से मूत्र किडनी में वापस चला जाता था और वे ठीक से विकसित नहीं हो पाते थे. यह पूरे परिवार के लिए बड़ा सदमा था. 24 वर्षीय ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक क्रिकेट के सभी प्रारूप में कुल 53 मैचों में 1656 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल है. गेंदबाजी में उनके नाम 51 विकेट दर्ज है.