लखनऊ, वर्क फ्रॉर्म होम का लोगों में इतना क्रेज हैं कि लोग अब ऑफिस जाकर काम ही नहीं करना चाहते हैं। जी हां कुछ ऐसा ही कहना पड़ेगा क्यों कि अमेजॉन (Amazon) ने हाल ही में एक सर्वे किया है, जिसमें यह साबित हो चुका। अमेजॉन के सीइओ एंडी जेसी ने हाल में एक अनाउंसमेंट कि की अगले साल 2 जनवरी से सभी एम्प्लॉइज हफ्ते में पांच दिनों तक वर्क फ्रॉम ऑफिस करना होगा। कंपनी के इस फैसले से सभी कर्मचारी काफी नाराज है। जॉब रिव्यू पोर्टल ब्लाइंड के एक सर्वे में पता चला कि कंपनी के इस फैसले के बाद 73% अमेजन कर्मचारी (Amazon Workers) कंपनी छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। 2,585 कर्मचारियों के इस सर्वे से साफ है कि कर्मचारी कंपनी के नए नियम से बहुत नाखुश हैं।
Keep Reading
Add A Comment

