नई दिल्ली। लोक सभा चुनाव के पांचवें चरण में आठ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 49 संसदीय सीटों और ओडिशा विधानसभा के दूसरे चरण के लिये 35 सीटों पर सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया और मतदान शाम छह बजे चलेगा। कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदान समाप्त होने की समय सीमा में परिवर्तन हो सकता है।
सुबह 9 बजे तक 10.28% मतदान दर्ज़
जम्मू और कश्मीर 7.63%
झारखंड 11.68%
लद्दाख 10.51%
महाराष्ट्र 6.33%
ओडिशा 6.87%
पश्चिम बंगाल 15.35%
इस चरण में 49 लोकसभा सीटों पर 695 उम्मीदवारों और ओडिशा विधानसभा के दूसरे चरण के लिये 35 सीटों पर उतरे 265 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों में से पहले चरण में 13 मई को 28 सीटों पर मतदान हो चुका है। मुख्य चुनाव अधिकारियों एवं जिला चुनाव अधिकारियों को भीषण गर्मी और लू जैसे हालात को देखते हुये मतदान केन्द्रों पर उचित प्रबंधन के लिये पर्याप्त उपाय करने की सलाह दी गयी है।