Payal Malik Admitted To Hospital: मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बताया है कि पायल की तबीयत ठीक नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
नई दिल्ली. अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार को अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि पायल को अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि वह घर पर अस्वस्थ महसूस कर रही थीं. कृतिका ने दावा किया कि पायल की धड़कन तेज हो गई और ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया, जिससे परिवार के सभी लोग चिंतित हो गए.
पायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी, क्योंकि उनकी ईसीजी रिपोर्ट भी सामान्य नहीं थी. इसके बाद कार्डियोलॉजिस्ट से सलाह ली गई. कृतिका ने दावा किया कि कई जांच किए गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है. पायल मलिक ने इस साल जून में अपने पति अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में एंट्री की थी. पायल सबसे पहले बाहर हुई थीं, जबकि अरमान फिनाले वीक के दौरान शो से बाहर हो गए थे. कृतिका ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की फाइनलिस्ट में से एक थीं.
हालांकि, रियलिटी शो में भाग लेने के लिए तीनों को नफरत का सामना करना पड़ा था और उन पर बहुविवाह को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था. इसलिए, बेघर होने के बाद, पायल ने अरमान को तलाक देने की इच्छा व्यक्त की थी. उन्होंने अपने एक व्लॉग में कहा था, ‘मैं ड्रामा और नफरत से तंग आ चुकी हूं. जब तक बात मुझ पर थी, मैं ठीक थी, लेकिन अब नफरत मेरे बच्चों तक आ रही है. यह बहुत ही चौंकाने वाला और घिनौना है. मैंने इसी वजह से अरमान से अलग होने का फैसला किया है. वह कृतिका के साथ रह सकते हैं, जबकि मैं बच्चों की देखभाल करूंगी.’