लखनऊ, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में सोमवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई। जिसमें कई अहम चीजों पर चर्चा हुई, लेकिन सबसे अधिक चर्चा डेबिट और क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंन से 2,000 रुपये से कम के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए बिलडेस्क (Billdesk) और सीसीएवेन्यू (CCAvenue) जैसे भुगतान एग्रीगेटर्स (Payment Aggregators) पर 18% GST लगाए जाने को लेकर होने वाले ऐलान पर नजर थी, लेकिन इसे लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है पर क्या हो अगर यह लागू कर दिया जाए, लोगों पर इसका क्या असर होगा। अभी के लिए इस मामले को फिटमेंट कमेटी के पास भेज दिया गया है। उसके फैसले के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
Keep Reading
Add A Comment