नेशनल डेस्क: आजकल लोग खुद ही अपने लिए जीवनसाथी की तलाश करते हैं। इसी तरह एक तलाकशुदा महिला ने एक मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी डिमांड्स डालकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। महिला की मांगें इतनी अनोखी हैं कि लोग हैरान रह गए हैं। लोगों का कहना है कि लगता है ये फ्यूचर में भी सिंगल रहेगी।
महिला की अनोखी डिमांड्स
इस वायरल पोस्ट में महिला ने बताया है कि उसकी खुद की सैलरी 11 हजार रुपए महीना है, लेकिन उसे ऐसा पति चाहिए जो हर महीने 2.5 लाख रुपए कमाता हो। अगर वह NRI है, तो सालाना कमाई 96 हजार USD होनी चाहिए। इसके अलावा, वह चाहती है कि उसका पति कुंवारा हो।
https://x.com/ShoneeKapoor/status/1833383508686914034?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1833383508686914034%7Ctwgr%5Ef8ebd8530521247e4b77f258c3f0d90fd7529213%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.punjabkesari.in%2Fnational%2Fnews%2Funique-demands-of-a-woman-looking-for-a-partner-2033012
पति के लिए और भी शर्तें
महिला ने कहा है कि वह अपने माता-पिता को नहीं छोड़ सकती, लेकिन उसका पति अपने परिवार से दूर अकेले रहेगा। उसके होने वाले पति के पास 3+ BHK का फ्लैट होना चाहिए। महिला के पास खाना बनाने और सफाई करने का समय नहीं है, इसलिए घर में कुक और बाई का इंतजाम होना चाहिए। उसे खाने और घूमने का शौक है, इसलिए उसके पति को भी दुनिया घुमाने का शौक होना चाहिए।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर @ShoneeKapoor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे देखकर लोगों ने खूब कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “लगता है ये फ्यूचर में भी सिंगल रहेगी।” दूसरे ने लिखा, “खुद 11 हजार कमाती है और शौक 5 स्टार होटल का है।”
सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का विषय
महिला की डिमांड्स और उसकी उम्मीदें लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। कुछ लोग उसकी मांगों को अव्यावहारिक कह रहे हैं तो कुछ उसकी आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं।