शिमला के संजौली में मस्जिद को लेकर पिछले दिनों हिंदू संगठनों और महिलाओं द्वारा अपना प्रदर्शन हो रहा था। प्रदर्शन के समय हिमाचल सरकार ने पुलिस के माध्यम से निहत्थे लोगों पर जमकर लाठी चार्ज किया गया था। आपको बता दें कि जिसके चलते देवभूमि संघर्ष समिति द्वारा पूरे हिमाचल में बंद का आह्वान किया गया था, जिसका असर नालागढ़ में भी दिखा।
बाजार 2 घंटे तक बंद रखा गया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंडल की ओर से नालागढ़ बाजार को 2 घंटे तक बंद रखा गया था और देवभूमि संघर्ष समिति का समर्थन भी किया गया। वहीं विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के सदस्यों के अनुसार जल्द से जल्द मस्जिद को गिरा देना चाहिए । आपको बता दें कि क्योंकि प्रदेश में बाहरी राज्यों से आकर लोग अवैध मस्जिदें बना रहे हैं।
जमकर नारेबाजी की
आगे उन्होंने कहा है कि अगर जल्दी सरकार ने मस्जिद को नहीं हटाया तो हिंदू संगठन एकसाथ होकर पूरे हिमाचल में बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की रहेगी। आपको बता दें कि जिला मुख्यालय चंबा की मार्केट भी शनिवार को बंद रही। साथ ही देवभूमि हिमाचल में अवैध तरीके से बनाई जा रही मस्जिदों के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी भी की गई। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डॉ केशव वर्मा और सेवा भारती चंबा के जिला संयोजक संदीप कुमार भी मौजूद रहे।