मधुबनी। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर ट्रेन में नहीं चढ़ पाने से आक्रोशित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के वातानुकूलित (एसी) डिब्बे के शीशे तोड़ दिये। पुलिस ने यह जानकारी दी। बिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘10 फरवरी की शाम मधुबनी रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्रियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी डिब्बे के शीशे तोड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई।’’ बयान में कहा गया कि सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तत्काल रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जयनगर से प्रयागराज जाने के क्रम में मधुबनी रेलवे स्टेशन पर रुकी। इसमें कहा गया, ‘‘ट्रेन में यात्रियों की भीड़ के कारण एक एसी डिब्बे में बैठे यात्री दरवाजा नहीं खोल रहे थे जबकि प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ यात्रियों का उसी डिब्बे में आरक्षण था। धक्का-मुक्की एवं भाग-दौड़ के क्रम में कुछ डिब्बे के शीशे टूट गये। इस संदर्भ में रेल पुलिस कार्रवाई कर रही है।’’
Trending
- Qaumi Patrika, Friday , 9th May 2025
- Qaumi Patrika, Thursday , 8th May 2025
- मैं पाकिस्तान का सफाया देखना चाहती हूं, ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं- पहलगाम में पति व बेटे को खो चुकी काजलबेन
- ऑपरेशन सिंदूर: प्रधानमत्री मोदी ने की मंत्रिमंडल की बैठक में सशस्त्र बलों की तारीफ, कहा- देश के लिए गर्व की बात
- अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की हाई-लेवल मीटिंग, जानें क्या कहा.
- सेना के एक्शन पर भारतीय क्रिकेटरों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं, गंभीर-सहवाग समेत इन क्रिकेटरों ने दिया ये बयान
- ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अजीत डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब समेत कई देशों के NSA को किया फोन, जानें क्या हुई बात
- भारत का ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकानों को किया तबाह