पूर्वी दिल्ली : फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि अर्थात 16 मार्च को धर्म नगरी यमुनापार के महाशक्ति दुर्गा मन्दिर गगन विहार से अलीपुर दिल्ली स्थित ” श्री खाटू श्याम मंदिर ( खाटू श्याम दिल्ली धाम) ” तक तीसरी “श्री खाटू श्याम निशान पदयात्रा” पूरे हर्षोल्लास के साथ निकाली गई । जिसमें भारी तादाद में कई धर्मों के धर्म प्रेमी श्रद्धालु सम्मिलित हुए । यात्रा का आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली प्रदेश के चेयरमैन व ” खाटू श्याम दिल्ली धाम ” के राष्ट्रीय मंत्री श्री महावीर गोयल के संयोजन में हुआ ।
श्री महावीर गोयल ने निशान पदयात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा कि यमुना पार से तीसरी निशान पदयात्रा का आयोजन बाबा के आशीर्वाद और भक्तों की श्रद्धा से संभव हो पाया है। हम सब एकजुट होकर इस यात्रा का हिस्सा बने हैं और यह हर साल इसी उत्साह के साथ आयोजित होती है। श्री महावीर गोयल के शब्दों में यात्रा ने श्याम भक्तों में एक नई ऊर्जा का संचार किया है
इस वर्ष की यात्रा में लगभग 1200 श्याम भक्त शामिल हुए । श्री सुशील कुमार गुप्ता (महाशक्ति दुर्गा मंदिर के प्रधान ) ने बताया कि यात्रा में लगभग 50 गाड़ियां और कई बस साथ चल रही थी जिससे यात्रा को और भी शानदार और आरामदायक बनाया गया। भव्य यात्रा के दौरान खाटू श्याम दिल्ली धाम से आए हुए श्याम रथ में श्री श्याम बाबा के दरबार को अत्यंत मनमोहक ढंग से सजाया गया था, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केन्द्र बन गया । दिल्ली धाम पहुंचकर बाबा के दरबार में भक्तों ने दर्शन कर अपने सभी संकटों से मुक्ति की प्रार्थना की।
निशान पदयात्रा का दिल्ली धाम पहुंचने पर धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री घनश्याम गुप्ता जावेरी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन सिंघल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री श्री राजेन्द्र गोयल व युवा वाईस चेयरमैन श्री विनय सिंघल द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।।यात्रा संयोजक श्री महावीर गोयल जी व अन्य पदाधिकारियों का पगड़ी व पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया ।
श्री खाटू श्याम निशान पद यात्रा में प्रवीण गुप्ता , राजेश बिंदल, जय भगवान बिंदल, अनुज बिंदल, खुशीराम मित्तल, विनोद मित्तल, सुरेश बंसल, अनिल कौशिक, सुरेश अरोड़ा, रमन जिंदल, दिनेश गर्ग, सुरेंद्र गोयल, संजय अग्रवाल, राजीव शर्मा, मयंक शर्मा, पवन बंसल, नरेश बंसल, अशोक अग्रवाल, गौरव गर्ग, सुभाष गुप्ता, अमित कालरा, लोकेश गोयल, सन्दीप गुप्ता, नितिन गोयल, पृथ्वी बाघेजा , दीप्ति अग्रवाल, सुशीला गोयल, रेनू बंसल, सारिका बंसल व खुशबू गोयल सहित सैकड़ों श्याम प्रेमी शामिल रहे। सभी यात्रियों ने धाम पर पहुंचकर पूजा पाठ कर सबसे पहले बाबा के चरणों में निशान समर्पित किया तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री घनश्याम गुप्ता जावेरी के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण कर पूरे धाम का भ्रमण किया।