दिल्ली में विस्फोट के बाद सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट करने के आरोप में असम में नौ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिससे इस संबंध में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 15 हो गई है। असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बुधवार रात से ये गिरफ्तारियां की गईं। सरमा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली में विस्फोट के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के सिलसिले में असम में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।” उन्होंने कहा बुधवार दिन में छह गिरफ्तारियों के अलावा कल रात रफीजुल अली (बोंगाईगांव), फौरीद उद्दीन लस्कर (हैलाकांडी), इनामुल इस्लाम (लखीमपुर), फिरुज अहमद उर्फ पापोन (लखीमपुर), शाहिल शोमन सिकदर उर्फ शाहिदुल इस्लाम (बारपेटा), रकीबुल सुल्तान (बारपेटा), नसीम अकरम (होजाई), तस्लीम अहमद (कामरूप) और अब्दुर रोहिम मुल्ला उर्फ बप्पी हुसैन (दक्षिण सलमारा) को गिरफ्तार किया गया।
Keep Reading
Add A Comment

