आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की संयुक्त मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं। इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। आयरलैंड ने इस बड़े इवेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी ओपनर पॉल स्टर्लिंग (35 वर्ष) को एक बार फिर कप्तान बनाया गया है, जबकि लॉर्कन टकर को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम में से 12 खिलाड़ी पिछले टी20 विश्व कप में भी खेल चुके हैं। टीम में कुछ नए चेहरे जैसे बेन कैलिट्ज, टिम टेक्टर और मैथ्यू हम्फ्रीज को मौका मिला है। ये खिलाड़ी हाल के समय में घरेलू क्रिकेट और अन्य मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, खासकर स्पिन गेंदबाजी में टिम टेक्टर टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
Keep Reading
Add A Comment

