राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को घने कोहरे की चादर छा गई जिससे दृश्यता बुरी तरह प्रभावित हुई। पालम में सुबह 9 बजे हल्की धुंध के बीच दृश्यता 500 मीटर तक पहुंचकर बेहतर हुई। सफदरजंग में सुबह 9:10 बजे मध्यम धुंध के कारण दृश्यता और घटकर 200 मीटर रह गई, हवाएं शांत थीं। कम दृश्यता के कारण कई उड़ानें रद्द की गई हैं। दिल्ली वालों को भीषण ठंड का भी सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे के कारण शनिवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर कई उड़ानों में देरी की सूचना है। एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति संबंधित एयरलाइन से जांच लें। घना कोहरा के कारण बोर्डिंग प्रक्रिया प्रभावित हो सकता है।
Keep Reading
Add A Comment

