लखनऊ, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस दौरान सपा नेता अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। सपा ने अपने घोषणापत्र को जनता की मांग बताया है। साथ ही पिछड़ा,दलित और अल्पसंख्यक की सरकार बनाने का दावा भी किया है। समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में सामाजिक न्याय, समानता, गरीबी,बेरोजगारी,सुरक्षा समेत कई मुद्दों को शामिल किया है। इसके अलावा सपा के घोषणापत्र में मीडिया की आजादी से सम्बंधित उल्लेख भी किया गया है।
Keep Reading
Add A Comment