कोरबा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि यदि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं। तो हम दो साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे। अमित शाह ने कोरबा जिले के कटघोरा में कोरबा लोकसभा की भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इस आशय की बात कही। उन्होंने नक्सलवाद को बढ़ावा देने का कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में नक्सलवाद को बढ़ावा दिया गया। पर, प्रदेश में जबसे विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी भाजपा की सरकार बनी तो केवल चार महीनों में 95 नक्सली मारे गए जबकि 350 लोग गिरफ्तार हुए और कई लोगों ने आत्मसमर्पण किया।
Keep Reading
Add A Comment