हरदोई. उत्तर प्रदेश में लगातार ट्रेन हादसों की साजिश रची जा रही है. पहले कानपुर अब हरदोई में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. हरदोई में कोलकाता से अमृतसर जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस (Durgiana Express) ट्रेन को बिजली से शॉट सर्किट के जरिए ब्लास्ट कराने की साजिश रची गई थी. गनीमत रही कि किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन जिस बिजली के खंबे के केबल से टकराई वहां पर किसी के द्वारा छेड़छाड़ की गई थी. रेलवे मामले की जांच में जुट गया है.
घटना लखनऊ से दिल्ली रेलवे ट्रैक पर रात 3 बजे दलेलनगर और उमरताली के बीच की है. विद्युत लाइन पूरी तरह से बंद हो गई. ट्रेनों का आवागमन भी बंद हो गया. काफी मशक्कत के बाद दुर्गियाना एक्सप्रेस को सुबह 7 बजे डीजल इंजन के जरिए रवाना किया गया. इस दौरान सभी यात्री बेहाल हो गए.
घटना से अपलाइन की तरफ से आने वाली दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हो गईं. जिसमें गाड़ी नंबर 00245 इलेक्शन स्पेशल, गाड़ी नंबर 12523 नई दिल्ली सुपरफास्ट, गाड़ी नंबर 14229 हरिद्वार-प्रयागराज, 15715 गरीब नवाज आदि ट्रेनें प्रभावित हुईं. इन्हें डीजल इंजन से रवाना किया गया. वहीं कई ट्रेनें जैसे 15909 को लखनऊ से उन्नाव होते हुए बालामऊ की तरफ से गुजारा गया. 14235 को लखनऊ में ही रोक दिया गया.