पटना/दरभंगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार के दरभंगा जिले में शोभन बायपास के पास प्रस्तावित जमीन पर ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण को मंजूरी दे दी है
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के निदेशक एन. के. ओजा की ओर से बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को लिखे इस आशय के पत्र में कहा गया है कि दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए शोभन-एकमी बायपास के नज़दीक की ज़मीन की उपयोगिता का अध्ययन करने के लिए केंद्रीय तकनीकी टीम ने 18-19 मार्च 2024 को दरभंगा का दौरा किया था। केंद्रीय तकनीकी टीम ने शोभन-एकमी बायपास के नज़दीक की ज़मीन पर ही दरभंगा एम्स का निर्माण कराने की अनुशंसा की है।