मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने करीबी मित्र एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बांद्रा स्थित आवास जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सिद्दीकी (66) को शनिवार रात उनके बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
सलमान को अपने अंगरक्षक शेरा के साथ ‘मकबा हाइट्स अपार्टमेंट’ स्थित सिद्दीकी के आवास से रविवार शाम को बाहर निकलते देखा गया। शेरा और कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ 58 वर्षीय अभिनेता लोगों की भीड़ को पार करते हुए बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के मुख्य द्वार से एक काली कार तक पहुंचे।