अमृतसर. चंडीगढ़ पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में ‘आप’ पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंसीपल बुद्ध राम ने कहा कि भाजपा देश के लोकतंत्र और चुनावी व्यवस्था को खत्म कर रही है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली और धक्केशाही इसका ताजा उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने जानबूझकर हमारे आठ पार्षदों के वोट रद्द किए और धक्केशाही कर भाजपा का मेयर बनाया. मेयर चुनाव में संविधान और कानून की धज्जियां उड़ाई गई. जो पीठासीन अधिकारी का काम चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करना था वह खुद भाजपा विरोधी पार्षदों के वोटों को अमान्य करने की साजिश रच रहा था.
बुद्धराम ने पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह पर इंडिया गठबंधन के पार्षदों के वोटों को अवैध बनाने के लिए मतपत्रों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया और हाईकोर्ट से दोबारा चुनाव करवाने और अनिल मसीह पर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा को हराना बेहद जरूरी है. जिस तरह से भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें लोकतात्रिक व्यवस्था पर हमला कर रही है, अगर वह 2024 में फिर सत्ता में आ गई तो वे चुनावी प्रक्रिया को ही खत्म कर देंगे.