लखनऊ, : आगामी उत्तर प्रदेश साइकिलिंग चैंपियनशिप टीम के ट्रायल के लिए लखनऊ जिला साइकिलिंग टीम की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई। लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव अनुराग वाजपेयी के अनुसार रोड साइकिलिंग इवेंट के लिए बालक अंडर-14 में अमन बाजपेयी, रियाज, देवांश, बालक अंडर-17 रोड देव मिश्रा, पलाश अरोड़ा, राम सिंह, बालक अंडर-19 में ओंकार, अक्षत गंगवार, कार्तिक पाहूजा और पुरुष अंडर-23 आयु वर्ग में समीर सिंह, अवनीश चतुर्वेदी, वंश श्रीवास्तव चयनित किए गए हैं। महिला अंडर-23 में रत्ना सेन चयनित की गई है। इसके साथ ही रोड साइकिलिंग के एलीट ग्रुप में पुरुषों में रवि सिंह, शिव शंकर सिंह, विवेक राय और महिलाओं में कुसुम लता राठौर, पवित्रा अरोड़ा भी चयनित किए गए हैं।
Keep Reading
Add A Comment

