दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि उन विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है जिनके विरूद्ध मनमाने ढंग से शुल्क वृद्धि की शिकायतें मिली हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विद्यालयों से जवाब मांगा गया है, जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। यहां एक ‘जन संवाद’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री को मॉडल टाउन के एक निजी विद्यालय के बारे में शिकायत मिली कि वह कथित तौर पर शुल्क बढ़ा रहा है और विद्यार्थियों को निष्कासित कर रहा है। गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस घटना को साझा करते हुए कहा, ‘‘आज मॉडल टाउन स्थित क्वीन मैरी स्कूल से जुड़ा मामला सामने आया, जहां अभिभावकों ने अनुचित शुल्क वसूली और विद्यार्थियों को स्कूल से निकाले जाने की शिकायत की।’’
Keep Reading
Add A Comment