रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी से लोकसभा चुनाव में वोट ना करने को लेकर मिले कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कहा वह इससे हैरान हैं। सिंहा ने दो पन्नों की चिट्ठी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि वह भाजपा के लिए काम करते रहेंगे ।
वोट नहीं करने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि उन्होंने पोस्टल बैलट से मतदान किया था। सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि मार्च 2024 में लोकसभा चुनाव से काफी समय पहले ही मैंने सक्रिय चुनावी दायित्वों में भाग न लेने का फैसला लिया था,जिससे मैं जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर काम कर सकूं।इस फ़ैसले की जानकारी मैंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी दे दी थी।
सिन्हा ने लिखा कि मुझे किसी भी पार्टी कार्यक्रम,रैली या संगठनात्मक बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया गया। यदि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मुझे कार्यक्रमों में शामिल करना चाहते थे,तो वो निश्चित रूप से मुझे आमंत्रित कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।29 अप्रैल 2024 की शाम को मेरे दिल्ली में रहने के दौरान मनीष जायसवाल की ओर से मुझे उनके नामांकन रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। देर से सूचित करने के कारण मेरे लिए एक मई 2024 की सुबह तक हजारीबाग पहुंचना संभव नहीं था। इसलिए दो मई 2024 को हजारीबाग पहुंचकर सीधा मनीष जायसवाल के आवास पर उनसे भेंट करने के लिए पहुंचा। इस दौरान वह वहाँ नहीं थे।मैंने अपना संदेश और शुभकामनाएं उनके परिवार को दी।