बठिंडा: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अहम कड़ी माने जाने वाले खतरनाक गैंगस्टर दीपक टीनू की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके चलते गैंगस्टर को बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर टीनू के घुटनों और दांतों में दर्द है, जिसके चलते उसे कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल लाया गया है। डॉक्टरों द्वारा चेकअप के बाद गैंगस्टर दीपक टीनू को वापस जेल लाया गया।
सरकारी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर के मुताबिक गैंगस्टर दीपक टीनू पुरानी चोट के कारण घुटने के दर्द से परेशान है. इससे पहले भी उन्होंने जेल जाकर दीपक टीनू का चेकअप किया था. आज जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए बठिंडा के सरकारी अस्पताल भेजा। जहां गैंगस्टर दीपक टीनू का एक्स-रे भी कराया गया है. इसके बाद जेल प्रशासन को गैंगस्टर दीपक टीनू के घुटने का MRI कराने को भी लिखा गया है।