यमुनानगर, 3 फरवरी-इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा. धर्म पाल ने बताया की ऑनलाइन लर्निंग और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के लिए भारत की सबसे प्रसिद्ध व प्रख्यात केंद्रीय विश्वविद्यालय है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) इग्नू में एडमिशन के लिए साल में दो बार फार्म भरे जाते है। पहला जनवरी सत्र के लिए और दूसरा जुलाई सत्र के लिए जनवरी 2024 सत्र की एडमिशन प्रक्रिया अभी जारी है।
उन्होंने बताया कि जो लोग कौशल आधारित और ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते है उनके लिए इग्नू सबसे उपयुक्त विश्वविद्यालय है। इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध करवाना है। इग्नू रिमोट एरिया, गांव देहात के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिनको मेरिट के चलते कॉलेज में ऐडमिशन नहीं मिला हो या किसी भी कारण से वो रेगुलर कॉलेज और विश्वविद्यालय में नहीं जा सकते तो ऐसे विद्यार्थी आसनी इग्नू से पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते हैं। नौकरी पेशा वाले लोग भी आसानी से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकते हैं और इग्नू के किसी भी पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते है
उन्होंने बताया कि इग्नू से विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते है। इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों की सूची एवं जानकारी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। इग्नू ने नए दाखिलों और जो विद्यार्थी पुनः:पंजीकरण करवाना चाहते उनके लिए 15 फरवरी तक दाखिलों की तिथि बढ़ा दी है
Trending
- Qaumi Patrika, Wednesday, 5th February 2025
- Qaumi Patrika, Tuesday, 4th February 2025
- Bihar Crime News: 11.960 ग्राम हेरोइन बरामद, कैमूर पुलिस ने पकड़े दो कारोबारी
- Weather News Today: यूपी वासियों के लिए अलर्ट, मौसम विभाग ने चेताया
- केंद्रीय बजट 2025: डीएमके ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा ‘सत्ता में बने रहने का प्रयास’
- भारत पहुंचे रूसी संसद अध्यक्ष, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग पर चर्चा
- रॉयल भूटान आर्मी के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बाटू शेरिंग को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
- भारत-इंडोनेशिया का रिश्ता राम और बुद्ध का है: PM नरेंद्र मोदी