नई दिल्ली, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर का टोल संग्रह से राजस्व अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 539.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी महीने 447.8 करोड़ रुपये था। आईआरबी ने शेयर बाजार को बृहस्पतिवार को दी सूचना में बताया, उसके 17 टोल में से महाराष्ट्र में आईआरबी एमपी एक्सप्रेसवे ने कुल राजस्व संग्रह में सर्वाधिक 142.6 करोड़ रुपये और इसके बाद आईआरबी अहमदाबाद वडोदरा सुपर एक्सप्रेस टोलवे ने 66.2 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
Keep Reading
Add A Comment

