शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सियासत तेज है। दोनों राष्ट्रीय दल सभी 29 सीट पर जीत का दावा कर रहे हैं जिसके बाद दिग्गज नेता अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा करने में जुट गए हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के लिए लोकसभा की राह भी आसान होती दिख नहीं रही है। टिकट वितरण के साथ-साथ उम्मीदवारों के बीच आपसी मतभेद दिखाई देने लगे हैं और पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशी का विरोध भी देखने को मिलने लगा है।
सूत्रों के मुताबिक बालाघाट लोकसभा सीट से कांग्रेस के आधिकारिक प्रत्याशी सम्राट सारस्वत को टिकट देने के बाद तीन विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं। बालाघाट टिकट को लेकर विधायक विक्की पटेल ,अनुभा मुंजारे और संजय उईके दिल्ली पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने बालाघाट लोकसभा से टिकट बदलने का मांग की है। वहीं बालाघाट सीट से प्रबल दावेदार मानी जा रही पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे भी दिल्ली पहुंच गई है। बता दें कि हाल ही में कंग्रेस्स ने अपनी चौथी सूची जारी की थी बता दें कि कल बालाघाट में नामांकन का आखिरी दिन है।