साहस और जज़्बे की एक अनोखी कहानी – 1989 के वास्तविक बचाव मिशन पर आधारित, ‘मिशन रानीगंज’ दिवंगत जसवंत सिंह गिल को श्रद्धांजलि देती है, जिन्होंने बाढ़ में डूबी एक कोयला खदान में फंसे 65 खनिकों की जान बचाई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह की भूमिका निभाई है, जिन्होंने खास तौर पर तैयार किए गए बचाव कैप्सूल की मदद से रानीगंज कोयला खदान में फंसे मजदूरों की जान बचाते हुए अटूट हौसले और हिम्मत का परिचय दिया। भारत के सबसे यादगार बचाव मिशन के पन्नों से निकली यह दास्तान गुरुवार, 23 मई को रात 8 बजे ज़ी सिनेमा पर प्रीमियर के लिए तैयार है।
Keep Reading
Add A Comment