लखनऊ: अयोध्या में सोमवार को राम लला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो चुका है। रामलला अपने स्थान पर विराजमान हो चुके हैं। रामलला के विराजमान होते ही जहां पूरा देश भावुक हो गया वहीं दूसरी ओर जय श्रीराम के नारों से भी पूरा देश गूंज उठा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद जहां सबसे पहले सीएम योगी ने संबोधन किया इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ संचालक डॉ मोहन भागवत सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी, राम जन्म भूमि पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास व कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी जी , महासचिव चंपत राय और देश के कोने कोने से पधारे सभी संतों को मैं धन्यवाद देता हूं। सीएम योगी ने कहा कि रामोत्सव के इस पावन पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री जी का मैं सभी ओर से ह्दय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं। सीएम योगी ने कहा कि आज मन बहुत ही भावुक है भावविभोर है कहने को शब्द नहीं हैं। सीएम ने कहा आज भारत का हर नगर अध्योया धाम है और भारत का हर मार्ग अयोध्या की ओर आ रहा है। हर जुबान राम राम जप रही है। पूरा भारत राम-राम जप रहा है। सीएम ने कहा ऐसा लग रहा है कि हम त्रेता युग में आ गये हैं।
रामराज बैठे त्रैलोका। हर्षित भये गए सब सोका।।
रामराज्य, भेदभाव रहित समरस समाज का द्योतक है।
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की नीतियों-विचारों और योजनाओं का आधार है…: #UPCM @myogiadityanath#राम_का_भव्य_धाम pic.twitter.com/Deono53lWU
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 22, 2024
पूरे भारत को थी इस दिन की प्रतिक्षा
सीएम योगी ने कहा आखिर भारत को इसी दिन की ही तो प्रतिक्षा थी। इस प्रतिक्षा में पांच शताब्दी बीत गई। दर्जनों लोग अधूरी कामना लिए हुए चले गये। बहुत बड़ी बात थी कि बहुसंख्यक समाज ने अपने ही आराध्य के लिए अपनी ही जमीन पर लड़ाई लड़ी। सभी भक्तों, संतों और नागा साधुओं को इसकी प्रतिक्षा थी। आज इस बात की खुशी है कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया है। संकल्प की पूर्णता की के लिए आदरीण पीएम मोदी का आभार और अभिनंदन है।
जिस अयोध्या नगरी को 'अवनि की अमरावती' और 'धरती का बैकुंठ' कहा गया, वह सदियों तक अभिशप्त थी, उपेक्षित रही, सुनियोजित तिरस्कार झेलती रही… pic.twitter.com/F3CesLuh29
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2024
बाल राम के प्राण प्रतिष्ठा के हम सभी साक्षी बने
सीएम योगी ने कहा अभी गर्भगृह में बाल राम की प्राण प्रतिष्ठा के हम सभी साक्षी बने हैं। धन्य हैं वह शिल्पी जिन्होंने हमारे मन में बसे प्रभु राम की छवि को देने का कार्य किया है। आज पूरा भारत आनंदित हो उठा है। हम सभी का सौभाग्य है जो आज का दिन ये देखने को मिला है। सीएम योगी ने कहा जिस अयोध्या को अवनी को अमरावती और धरती का बैकुंठ कहा गया वह अयोध्या अपनी ही जमीन पर तिरस्कार झेलती रही। लेकिन हमारा सनातन धर्म हमें धैर्य सिखाता है आज उसी धैर्य का परिणाम सबके सामने है। सीएम ने योगी ने कहा आज रामलला जब विराजमान हुए है तो पूरी दुनिया अयोध्या की ओर से आने के लिए लालायित है। आज पीएम मोदी का भी सपना साकार हो रहा है।
कल्पना से परे थे अयोध्या का विकास
सीएम योगी ने कहा कि आज जो अयोध्या में विकास देखने को मिला है वह कल्पना से परे था। आज यहां एयरपोर्ट होगा। फोर लेन की सड़के हैं। सीएम योगी ने कहा आज ये सब हमारे पीएम मोदी की सोच की वजह से साकार हो सका है। सीएम योगी ने कहा पूरी अयोध्या में विश्व के सनातन आस्थावानों की आस्था लौटी है। ये लोकआस्था और जनविश्ववास की विजय है। अयोध्या में दीपोत्सव भारत की पहचान बन रहा है। रामलला प्राण प्रतिष्ठा एक एतिहासिक गौरव का छण है। सीएम योगी ने ये भी कहा कि अब अयोध्या में कोई बाधा नहीं बन पायेगा न ही यहां गोलियों की तड़तड़ाहट कभी सुनाई देगी। सीएम योगी ने कहा अब अयोध में राम राज्य स्थापित हो चुका है।