नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के अफजल गुरु पर दिए बयान के बाद बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने उमर अब्दुल्ला के बयान पर तीखी टिप्पणी की है। मनोज तिवारी ने कहा कि उमर अब्दुल्ला का बयान सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सीधी चुनौती देता है। उनका कहना था कि इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सुप्रीम कोर्ट को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए। तिवारी के अनुसार, अफजल गुरु को फांसी इसलिए दी गई थी क्योंकि उसने संसद पर हमले की योजना बनाई थी। इस हमले में हमारे कई सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। इसलिए उमर अब्दुल्ला का अफजल गुरु के पक्ष में बयान सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने जैसा है।
मनोज तिवारी ने कहा, “उमर अब्दुल्ला का बयान सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सीधा विरोध है। अफजल गुरु को फांसी दी गई क्योंकि उसने संसद पर हमला करने की योजना बनाई थी। आतंकवादी संसद में घुसने में सफल नहीं हो पाए, लेकिन इस हमले में हमारे लगभग एक दर्जन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। ऐसे में उमर अब्दुल्ला का अफजल गुरु का पक्ष लेना सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने जैसा है। सुप्रीम कोर्ट को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।”