कानपुर, । त्योहार पर घर और घूमने जाने वालों को इस बार ट्रेन में सीट की किल्लत का रोना नहीं रहेगा। रेलवे ने यात्रियों की सहुलियत के लिए 18 होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है।
यह ट्रेनें सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशन से होकर गया, पटना, राजगी, आरा, दानापुर, बांद्रा व आनंदविहार के लिए रवाना होंगी। ट्रेनों का संचालन 16 मार्च से एक अप्रैल के बीच अलग-अलग तिथियों में होगा। स्पेशल और सुपरफास्ट ट्रेनों में भरपूर सीटें खाली हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 02365 राजगीर से हर शनिवार व मंगलवार 16 से 30 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन राजगीर से 20 बजे चलेगी जो दूसरे दिन सुबह 7:35 बजे गोविंदपुरी स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद आनंदविहार के लिए रवाना होगी।
इस ट्रेन का अन्य ठहराव बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना जक्शन, दानापुर, आरा, प्रयागराज हैं। 02366 आनंद विहार से राजगीर के लिए 17 से 31 मार्च तक हर रविवार, बुधवार चलेगी। ट्रेन आनंदविहार से 23:45 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 6:20 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। पांच मिनट बाद ट्रेन राजगीर के लिए रवाना होगी। 03255 पटना- आनंदविहार सुपरफास्ट पटना से हर रविवार और गुरुवार 17 से 31 मार्च तक चलेगी।
यह ट्रेन पटना से 22:20 बजे चलकर दूसरे दिन सेंट्रल 7:35 बजे आएगी। इस ट्रेन का अन्य ठहराव दानापुर, आरा, बक्सर व प्रयागराज आदि हैं। 03256 पटना-आनंदविहार सुपरफास्ट 18 मार्च तक एक अप्रैल तक चलेगी। यह ट्रेन 23:20 बजे आनंदविहार से चलकर दूसरे दिन सुबह 6:20 बजे कानपुर आएगी। पांच मिनट ठहरने के बाद पटना के लिए रवाना होगी।