Punjab Loksabha Election 2024 : दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ आज अमृतसर में जहां रोड शो कर उम्मीदवार कुलदीप घालीवाल के लिए वोट मागेंगे. वहीं, अमृतसर में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर चुनावी माहौल में तपिश पैदा करेंगे. जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल की यह चुनावी फेरी प्रदेश की राजनीति के समीकरणों को कितना बदलेगी, यह समय ही बताएगा. लेकिन, 2022 के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने कैप्टन व चन्नी की साकारों को करप्शन के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा कर प्रदेश की राजनीति को एक नया कलेवर दिया था
केजरीवाल के भाषण कैप्टन बादल परिवार की सांझ पर राजनीतिक हमले कर प्रदेश के संसाधनों को लूटने के आरोप लगाकर जनता को आप के पक्ष में मतदान करने की अपील करते सुने जाते थे. अब आम आदमी पार्टी का दिल्ली में कांग्रेस के साथ समझौता है. पंजाब में दोनों पार्टियां अलग- अलग चुनाव लड़ रहे. हैं. अब देखना होगा कि केजरीवाल पंजाब की राजनीति में कांग्रेस पार्टी के प्रति क्या रुख अपनाते है, जबकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी को कोई भी रियायत नहीं दे रहे. बीते 2 साल में भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को आधार बनाकर केजरीवाल विरोधियों के विरुद्ध अपने तरकश से तीर फैकेंगे.
2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता द्वारा दिए गए समर्थन से आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों में जीत दर्ज कर प्रदेश की राजनीति में इतिहास रचा था. अब, इस प्रदर्शन को लोकसभा चुनाव में दोहराना आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती है
रोड शो में जुटी भीड़ विधायकों की लेगी परीक्षा
केजरीवाल व मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की फेरी से पहले शहर की 5 विधानसभा हलकों से जीते आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ-साथ वर्कर भी सक्रिय हो गए हैं. केजरीवाल का रोड शो शहर से निकलना है. इस रोड शो में शहरियों की कितनी भीड़ जुटती है. इस पर 5 विधायकों की भी बड़ी परीक्षा है. क्योंकि पार्टी के 2 बड़े नेता केजरीवाल व मान इस रोड का आंकलन करेंगे.
.