वैसे तो जनवरी का महीना कड़ाके की ठंड का महीना होता। लेकिन इस महीने में भारत की कई जगहों का मौसम और प्राकृतिक सुंदरता चरम पर होती है और कई जगहों की खूबसूरती बेहद ही रोमांटिक हो जाती है। जिस वजह से ज्यादातर कपल इस महीने में घूमने जाना पसंद करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी जनवरी के महीने में पार्टनर संग भारत की किसी हसीन और रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने बताने जा रहे हैं, जहां आप क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
युसमर्ग घाटी
अगर आप जनवरी में भारत की किसी हसीन जगह पर पार्टनर संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको युसमर्ग घाटी पहुंच जाना चाहिए। बता दें युसमर्ग घाटी जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में मौजूद है। युसमर्ग घाटी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे जम्मू कश्मीर का भी स्वर्ग माना जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल और झील-झरने युसमर्ग घाटी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कर सकते हैं। बर्फबारी के समय युसमर्ग घाटी की खूबसूरती चरम पर होती है।
औली
उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश या अल्मोड़ा की हसीन वादियों में आप एक बार नहीं, बल्कि कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन अगर आप जनवरी में पार्टनर साग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको औली जरूर जाना चाहिए।
समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद औली उत्तराखंड का स्वर्ग माना जाता है। जनवरी के महीने में जब बर्फबारी होती है, तो इस जगह की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। इसलिए जनवरी में कपल्स भी अधिक संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं। औली में पार्टनर संग नंदा देवी पर्वत, त्रिशूल पीक और व्यू पॉइंट जैसी जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
संगला
हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू मनाली, धर्मशाला, कुफरी और कसोल जैसी चर्चित जगहों पर आप कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन अगर आप पार्टनर संग सुकून भरा पल बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको सांगला जाना चाहिए। समुद्र तल से करीब 9 हजार फीट पर मौजूद सांगला, सांगला घाटी के नाम से भी फेमस है। बता दें हिमाचल के किन्नौर जिले में स्थित सांगला कुदरती का असीम भंडार माना जाता है। सांगला बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। बर्फबारी के समय इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है। यहां पार्टनर संग एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
बीकानेर
राजस्थान में पार्टनर के संग घूमने की बात होती है, तो लगभग हर कोई जयपुर, जोधपुर, उदयपुर या जैसलमेर शहर का ही नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप पार्टनर संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको बीकानेर पहुंच जाना चाहिए। जनवरी में यहां अधिक ठंड भी नहीं पड़ती है।
सुनहरे रेगिस्तान के बीच में मौजूद बीकानेर की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां विदेशी कपल्स भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। बीकानेर ऊंट की सवारी के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है। बता दें बीकानेर में पार्टनर के संग श्री करणी माता मंदिर, जैन मंदिर, बीकानेर किला, लालगढ़ महल और देवीकुंड जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।