Share Market Latest News: चालू सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में कामकाज की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई है. बीएसई सेंसेक्स चार अंक ऊपर 71117.17 पर खुला था, जबकि निफ्टी 15 अंक ऊपर 21365 पर था.
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में यूपीएल, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर और एनटीपीसी के शेयर बढ़त दिखा रहे थे, जबकि विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल और टेक महिंद्रा के शेयर कमजोरी पर कारोबार कर रहे थे. प्री-ओपन ट्रेड में बीएसई सेंसेक्स 100 अंक ऊपर था जबकि निफ्टी 21,350 के स्तर को पार कर गया था. दलाल स्ट्रीट वर्तमान में सांता क्लॉज़ रैली के आसपास तेजी की भावना महसूस कर रहा है. इस साल के आखिरी पांच दिनों में शेयर बाजार मौजूदा स्तर पर मजबूत हो सकता है.