मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोमी अली 20 साल से लापता अभिनेता राज किरण की तलाश कर रही हैं। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता राज किरण पिछले 20 साल से गायब हैं। फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद राज किरण कहां गए और क्या कर रहे हैं? इसका पता तो उनके परिवार को भी नहीं है। सालों से राज किरण का परिवार उनकी तलाश कर रहा है। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने भी राज किरण को ढूंढने की कोशिश की थी। सोमी अली भी राज किरण को ढ़ूढ रही है।
Keep Reading
Add A Comment