मुंबई। देश में अक्टूबर की खुदरा महंगाई के चौदह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दर में कटौती करने की उम्मीदें धूमिल होने के साथ ही कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे से हतोत्साहित निवेशकों की चौतरफा भारी बिकवाली से आज शेयर बाजार में हाहाकर मच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 984.23 अंक अर्थात 1.25 प्रतिशत का गोता लगाकर साढ़े चार महीने बाद 78 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 77,690.95 अंक पर आ गया। इससे पहले 24 जून को यह 77,341.08 अंक पर रहा था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 324.40 अंक यानी 1.36 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 23,559.05 अंक पर रह गया।