सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब से कुछ देर पहले शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ उन्होंने यहाँ लगे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के स्टालों का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में यूपी लगातार अग्रसर है। सीएम योगी ने कहा कि 24 जनवरी 1950 को संविधान के नोटिफिकेशन के बाद उत्तर प्रदेश राज्य का गठन हुआ। जिसे पहले आगरा और अवध प्रोविंस के रूप में अंग्रेजों ने मान्यता दी थी। सीएम योगी ने कहा कि हमारे यूपी पर पहले एक प्रश्नचिन्ह लगा था, इसे एक बीमारू राज्य समझा जाता था। लेकिन साल 2017 के बाद से पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने तेजी से काम किया। आज उत्तर प्रदेश के ओडीओपी उत्पाद हमारी ब्रांडिंग और मार्केटिंग की वजह से पूरी दुनिया में पहचान बना चुके हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने ओडीओपी प्रोडक्ट की ई-मार्केटिंग के लिए ओडीओपी मार्ट पोर्टल भी लांच किया। कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री दयाशंकर सिंह और मुख्य सचिव डीएस मिश्र भी मौजूद रहे।
Trending
- PM मोदी के 74वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति मुर्मू, अमित शाह समेत तमाम दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं !
- Atishi को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर मायावती का Kejriwal पर तंज, बताया राजनीतिक पैंतरेबाजी
- साढ़े पांच माह की गर्भवती थी छात्रा, परिजनों के पास दो बार पहुंचा फोन…किशोरी के बारे पूछा
- 5200mAh बैटरी, 80W चार्जिंग वाले Realme के दमदार फोन की सेल, दिवाली तक मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट
- ‘AAP की सांसद हैं और स्क्रिप्ट BJP की पढ़ती हैं’, स्वाति मालीवाल पर दिलीप पांडे का पलटवार
- CM पद पक्का होने के बाद सामने आया आतिशी का पहला रिएक्शन, कुर्सी और केजरीवाल को लेकर कही ये बात
- “वन नेशन, वन इलेक्शन” को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, जानें कब होगा लागू
- सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर पूरे देश में रोक लगाई, सिर्फ इन मामलों में कार्रवाई की छूट