लखनऊ, कानपुर सुपर स्टार्स ने सोमवार को गोरखपुर लॉयंस को आसान मुकाबले में 7 विकेट से हराकर यूपी टी-20 लीग में प्लेऑफ का टिकट कटा लिया। लीग के आखिरी मुकाबले में गोरखपुर के 105 रन के लक्ष्य को कानपुर ने 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 11 रन देकर दो अहम विकेट हासिल करने वाले मुकेश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। लीग के मुकाबले खत्म होने के साथ ही बुधवार से शुरू होने वाले प्लेऑफ मुकाबलों की तस्वीर सोमवार को साफ हो गई।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पहले बल्बाजी करने ले उतरी गोरखपुर की पारी शुरुआत में ही लड़ाखड़ा गई। शीर्षक्रम के चार बल्लेबाज 26 रन के योग पर पवेलियन पहुंच गए। कोई भी बल्बाज ले विकेट पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। 19.2 ओवर में 104 रन बनाकर टीम आउट हो गई। मध्यक्रम से हरदीप सिंह (29) ने सबसे अधिक रन बनाए। कप्तान अक्शदीप ने 17 और शिवम शर्मा ने 16 रन का योगदान दिया। कानपुर से विनीत पंवार ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि मुकेश कुमार ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए महज 11 रन देकर दो विकेट अपनी झोली में डाले। जवाब में कानपुर सुपर स्टार ने पहला विकेट महज एक रन पर खोने के बाद धमाकेदार वापसी की। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए आदर्श सिंह ने शोएब सिद्दीकी के साथ स्कोर को 95 रन तक पहुंचाया। आदर्श ने संभाल कर बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। शोएब ने 54 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे। कानपुर ने 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल लिया। गोरखपुर से अंकित राजपूत, शिवम शर्मा और अंकित चौधरी को एक-एक विकेट मिला।