नई दिल्ली । संसदीय क्षेत्र नई दिल्ली से बिहार की मूल निवासी पूनम पाण्डेय राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक पार्टी (इंडिया) से उम्मीदवार हैं, जिनको चुनाव चिन्ह हरी मिर्च मिला है।बताते चलें कि नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में बिहार प्रदेश के मतदाताओं की संख्या अच्छे अच्छों का गणित बिगाड़ने के लिए कम नहीं है।पूनम पाण्डेय की पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में तो है ही साथ ही उन्हें बिहार प्रदेश का मूल निवासी होने के कारण बिहारी मतदाताओं का भारी समर्थन उन्हें मिल रहा है जो दिग्गजों को धूल चटा सकता है।इस सीट पर भाजपा सहित इंडिया गठबंधन उम्मीदवार अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं वहीं राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक पार्टी (इंडिया) ने पूनम पाण्डेय को अपना उम्मीदवार बनाकर सबको मुसीबत में डाल दिया है।
पूनम पाण्डेय पिछले लंबे समय से दिल्ली में रहकर गैर सरकारी संगठन (एन जी ओ) के माध्यम कार्य कर के अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं।जिसका लाभ उन्हें इस चुनाव में मिलता नजर आ रहा है।स्थानीय मतदाताओं का भी भारी समर्थन उन्हें मिल रहा है और बिहार प्रदेश की मूल निवासी होने के कारण बिहारी मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिलता नजर आ रहा है।देखना है अबकी ऊंट किस करवट बैठता है।