कुशीनगर. कुशीनगर में जटहा बाजार थाने क्षेत्र में एक मस्जिद का मौलाना नाबालिग को बहलाकर- फुसलाकर भगा ले गया. मौलाना नाबालिग को लेकर बांग्लादेश की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर गांव में लेकर गया जहां उसने धर्म परिवर्तन करवाकर दिया. इतना ही नहीं मौलाना ने नाबालिग के साथ जबरदस्ती संबंध बनाकर उसे प्रेगनेंट कर दिया. नाबालिग के गायब होने के 9 माह बाद जब उसकी मां को यह बात पता चला तो उसने पुलिस से गुहार लगाई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौलाना के कब्जे से नाबालिग को भी बरामद कर लिया है.

मुहम्मद ओवैस नाम का मौलाना नमाज पढ़ाने और दीनी तालीम देने लिए कुशीनगर के जटहा बाजार थाने के खेसिया गांव स्थित मस्जिद में रहता था. मस्जिद में नमाज पढ़ाने और दीनी तालीम देने के दौरान इस मौलाना ने ऐसा कांड किया जिससे मानवता शर्मसार हुई है. बांग्लादेश की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के पश्चिमी दिनाजपुर के रहने वाले मुहम्मद ओवैस ने मस्जिद के सामने रहने वाली नाबालिग से एक साजिश के तहत नजदीकी बढ़ाना शुरू किया. मीठी बातों में फंसाकर नाबालिग को लेकर फरार हो गया. नाबालिग का धर्म परिवर्तन किया. नाबालिग के साथ जबरदस्ती संबंध बनाकर उसे प्रेगनेंट कर दिया.
नाबालिग के अचानक लापता होने के बाद उसकी विधवा मां ने हर संभावित जगह पर खोजा. 9 महीने बाद जब उसे जानकारी हुई तो उसने जटहा बाजार थाने में गुहार लगाई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मौलाना मुहम्मद ओवैस को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग को मौलाना के कब्जे से बरामद कर लिया.
नाबालिग की मां ने कहा, ‘मौलाना मस्जिद में तालीम देता था. वहीं से मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर पश्चिम बंगाल भगा ले गया. मेरी बेटी को गर्भवती कर दिया. उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया. मुसलमान बनाकर निकाह पढ़ा दिया. मुझे मुहल्ले के लोगों से जानकारी मिली. मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ही मेरी बेटी को ढूंढकर लाई है.’
एसपी संतोष मिश्रा ने बताया, ‘कुशीनगर जनपद में एससी समुदाय की नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कर गर्भवती करने वाले मौलाना मुहम्मद ओवैस को गिरफ्तार किया गया है. 8 अगस्त को पीड़िता की मां की ओर से आवेदन दिया गया था. मौलाना का आना-जाना हैदराबाद, किशनगंज और अन्य जगहों पर भी है. हम अभी आगे भी जांच कर रहे हैं.’

